चंदौली पुलिस प्रशासन ने नव वर्ष के मद्देनजर वाराणसी की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया है। यह डायवर्जन 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से 5 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान मालवाहक और चार पहिया वाहनों का वाराणसी की तरफ संचालन प्रतिबंधित रहेगा। सभी वाहन बाइपास एनएच के माध्यम से वाराणसी और चंदौली आ-जा सकेंगे। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने बताया कि रूट डायवर्जन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इसके लिए सभी पिकेट पर ट्रैफिक और सिविल पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। अलीनगर, चंदौली की ओर से वाराणसी जाने वाले वाहनों को चकिया तिराहा से गोधना चौराहे की तरफ से हाईवे या रिंग रोड का उपयोग करना होगा। रामनगर की तरफ से पड़ाव आने वाले वाहन, जिन्हें दुलहीपुर मुगलसराय जाना है, वे साहूपुरी तिराहे से व्यास नगर होते हुए एफसीआई तिराहे से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ से पड़ाव जाने वाले सभी वाहन एफसीआई तिराहे से व्यासनगर होते हुए साहूपुरी तिराहे रोड से पीएसी तिराहा होते हुए रामनगर की तरफ से अपने गंतव्य को जाएंगे। पड़ाव चौराहे से वाराणसी राजघाट की तरफ जाने वाले वाहन बहादुरपुर होते हुए रिंग रोड से अथवा रामनगर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। एसपी आदित्य लांघे ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय नव वर्ष और अन्य पर्वों को देखते हुए लिया गया है, ताकि मुख्य मार्गों पर लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
https://ift.tt/Nm8nQjq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply