चंदौली जनपद के चहनिया ब्लॉक स्थित बलुआ थाना क्षेत्र के मोलनापुर रोड पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। राहगीरों की सूचना पर बलुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान भगवानपुर निवासी आनंद यादव 24 वर्ष पुत्र राजेश यादव के रूप में की। परिजनों ने आनंद यादव की मृत्यु को लेकर साजिश का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, आनंद यादव शुक्रवार को बीती रात पहाड़पुर निवासी अमरजीत यादव के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर मोलनापुर गए थे। रास्ते में ट्रैक्टर से गिरने के कारण उन्हें चोटें आईं, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। मृतक आनंद यादव के परिवार में दो भाई और एक बहन हैं। उनके छोटे भाई घनश्याम यादव का हाल ही में अग्निवीर सेना में चयन हुआ है। आनंद यादव का विवाह धमिना गांव निवासी संगीता देवी से हुआ था। उनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक 2 वर्षीय पुत्र और एक 4 वर्षीय पुत्री शामिल हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है ताकि मृत्यु के सही कारणों का पता चल सके।
https://ift.tt/iDoQwg7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply