नियमताबाद क्षेत्र के महेवा हाईवे पर शनिवार तड़के एक सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान महेवा गांव निवासी शमशेर बियार (लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शमशेर बियार सुबह टहलने निकले थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शमशेर बियार मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में एक पुत्र अमन (लगभग 20 वर्ष) और एक विवाहित पुत्री मीना (लगभग 30 वर्ष) हैं। अलीनगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/4sLEd0f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply