चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को अपर जिलाधिकारी (एडीएम) राजेश कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस बैठक में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पर चर्चा की गई। समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर अधिकारी और उनके जमीनी स्तर के कर्मचारी गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों की मैपिंग नहीं हुई है, जिससे वे मतदाता सूची से वंचित हो सकते हैं। विधायक यादव ने आगे कहा कि जमीनी स्तर पर एसआईआर प्रक्रिया को लागू करने वाले केवल औपचारिकता पूरी कर रहे हैं। लोग फॉर्म भरने में सक्रिय दिख रहे हैं, लेकिन उनसे दस्तावेज नहीं लिए जा रहे हैं। इससे मैपिंग प्रक्रिया अधूरी रह सकती है और लोगों के नाम कट सकते हैं। उन्होंने सभी बीएलओ को जमीनी स्तर पर काम करने और अधिकारियों को उनके कार्यों की निगरानी करने की मांग की। उन्होंने प्रत्येक मतदाता की मैपिंग कराने पर जोर दिया। आम आदमी पार्टी (आप) के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने चकिया विधानसभा के रसिया गांव का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि वहां वनवासी जाति के लोग रहते हैं, जिनके पास राशन कार्ड के अलावा अन्य कोई दस्तावेज नहीं है। उन्होंने ऐसे लोगों का एसआईआर कराकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की मांग की। एडीएम राजेश कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि जनपद में केवल 29 प्रतिशत लोगों की मैपिंग लंबित है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनकी मैपिंग कराई जा रही है। एडीएम ने दावा किया कि एसआईआर का कार्य पूरी निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाएगा। इस बैठक में सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, नफीस अहमद, संतोष यादव, मुसाफिर चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।
https://ift.tt/e5Rcl4n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply