चंदौली जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार गौड़ का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें वे एक दुकानदार से सीज किया गया माल बेचने के लिए कह रहे हैं। इस मामले के सामने आने के बाद विभाग की जमकर किरकिरी हुई है। वायरल ऑडियो में खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार गौड़ दुकानदार से लगभग 215 बोरी मैदा और सूजी बेचने का सुझाव दे रहे हैं। यह माल पहले विभाग द्वारा जब्त किया गया था। यह मामला चकिया कस्बे के केसरी किराना स्टोर से जुड़ा है। दीपावली के अवसर पर खाद्य विभाग ने जांच के दौरान 215 बोरी सूजी को अधोमानक मानते हुए सीज कर दिया था। इसके नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह ने कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने बताया कि निरीक्षक मनोज कुमार गौड़ और कर्मचारी गणपति पाठक ने विभागीय सूचनाएं लीक की हैं और दुकानदार से मिलीभगत कर अपनी कर्तव्यनिष्ठा पर सवाल खड़े किए हैं। कुलदीप सिंह के अनुसार, दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के विपरीत कार्य करने वाले कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, बल्कि सख्त कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
https://ift.tt/FHRrGfM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply