चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र के रोहाखी गांव में हर्ष फायरिंग करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हाथ में रिवाल्वर लेकर भोजपुरी गाने पर फायरिंग करता दिख रहा है। यह वीडियो एक वैवाहिक समारोह का बताया जा रहा है, जहां बिना किसी रोक-टोक के हथियार से फायर किया जा रहा था। हर्ष फायरिंग करने वाला युवक गांव का क्षेत्र पंचायत सदस्य बताया जा रहा है। यह वीडियो लगभग एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोगों का दावा है कि आरोपी के किसी बड़े नेता से संबंध हैं, जिसके कारण पुलिस की कार्रवाई धीमी है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद इलिया पुलिस हरकत में आ गई है। इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और उसमें दिख रहे युवक व अन्य लोगों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हर्ष फायरिंग न सिर्फ कानूनी अपराध है, बल्कि यह जान जोखिम में डालने वाला खतरनाक कृत्य भी है। थानाध्यक्ष ने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/WDt61K5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply