चंदौली जिले के सदर ब्लॉक क्षेत्र स्थित बिछिया खुर्द गांव के पास जमुनीपुर माइनर पर बनी पुलिया लगभग एक दशक से टूटी हुई है। इसके कारण किसानों को खेती के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धान की कटाई और गेहूं की बुवाई के लिए उन्हें अपने खेतों तक पहुंचने के लिए तीन से चार किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। यह पुलिया नारायणपुर गंगा के लिफ्ट कैनाल से निकली मुख्य नहर से कटसिला के पास से गुजरने वाली जमुनीपुर माइनर पर बनी थी। करीब चार दशक पहले किसानों की सुविधा के लिए इसका निर्माण किया गया था, लेकिन लगभग दस साल पहले यह जर्जर होकर टूट गई। तब से इसकी मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं हुआ है। किसान मुन्ना सिंह, संजय सिंह, वैभव कुमार और ऋषभ सिंह ने बताया कि पुलिया टूटने के कारण उन्हें ट्रैक्टर और हार्वेस्टर जैसे कृषि उपकरण लेकर खेतों तक जाने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। इससे उनका काफी समय और पैसा बर्बाद होता है। किसानों का आरोप है कि उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन उनकी गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यहां तक कि राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर इस समस्या के समाधान का आग्रह किया था, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही जारी रही। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि बिछिया खुर्द गांव के पास टूटी हुई पुलिया की जल्द मरम्मत नहीं कराई गई, तो वे सिंचाई विभाग के अधिकारियों का घेराव करेंगे। इसकी पूरी जवाबदेही सिंचाई विभाग के अधिकारियों की होगी।
https://ift.tt/5aMj9Ig
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply