चंदौली की सदर कोतवाली पुलिस ने मझवार रेलवे स्टेशन परिसर के पास से दो अंतरप्रांतीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न ब्रांडों की 15 लीटर अवैध शराब बरामद की। ये तस्कर ट्रेन के माध्यम से बिहार राज्य में शराब पहुंचाने की फिराक में थे। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ अंतरप्रांतीय तस्कर शराब की खेप लेकर कैली रोड के रास्ते मझवार रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मझवार रेलवे स्टेशन के गेट के पास घेराबंदी की और संदिग्ध लोगों की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान, पुलिसकर्मियों ने पीठ्ठू बैग लिए दो व्यक्तियों को रोका। उनके बैग की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांडों की 15 लीटर अवैध शराब मिली। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार राज्य के आरा जिले के संदेश थानाक्षेत्र निवासी रोशन कुमार और बेतिया निवासी संदीप कुमार झा के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के बाद से वे तस्करी का काम कर रहे हैं। वे उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से शराब खरीदकर ट्रेन के माध्यम से बिहार में इसकी डिलीवरी देते हैं, जिससे उनके गिरोह को अच्छा मुनाफा होता है। फिलहाल, पुलिस टीम तस्करों को हिरासत में लेकर उनके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। इस कार्रवाई में सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह, देवेंद्र बहादुर सिंह और धीरेंद्र यादव शामिल रहे।
https://ift.tt/4tnmE1g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply