चंदौली के नियमताबाद ब्लॉक स्थित महाबलपुर गांव के ग्रामीण जल निगम की टंकी से हो रही गंदे पानी की आपूर्ति से परेशान हैं। गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दूषित पानी के कारण न केवल दैनिक जरूरतें प्रभावित हो रही हैं, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। महाबलपुर के ग्रामीण मनोहर, राजू, महताब, खालीद, अमरनाथ और सुशीला ने बताया कि गांव में कई स्थानों पर पाइपलाइन में लीकेज है, जिसके कारण पानी दूषित हो रहा है। इस वजह से लोगों के घरों तक न तो पीने योग्य पानी पहुंच पा रहा है और न ही घरेलू उपयोग के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध है। ग्रामीणों को मजबूरन आसपास के गांवों या अन्य स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को विशेष परेशानी हो रही है। गांववासियों के अनुसार, गंदे पानी के सेवन से पेट संबंधी बीमारियां, त्वचा रोग और बुखार जैसी स्वास्थ्य समस्याएं सामने आ रही हैं। ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं हो पाया है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस संबंध में जल निगम के अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि यह समस्या उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज की पहचान कर उन्हें ठीक कराया गया है, जबकि अन्य जगहों पर लीकेज की तलाश जारी है। राहुल कुमार ने आश्वासन दिया कि जल निगम की टीम लगातार काम कर रही है और जल्द से जल्द ग्रामीणों की पानी संबंधी समस्या को पूरी तरह दूर कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/2tjTxUC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply