चंदौली जिले में चाइनीज मांझा की बिक्री रोकने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। सदर सीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में सैयदराजा और सदर कोतवाली क्षेत्रों में 15 दुकानों की जांच की गई, जिसमें 120 बंडल चाइनीज मांझा बरामद हुआ। पुलिस टीम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि वे दोबारा चाइनीज मांझा बेचते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया गया है। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक होता है। यह न केवल लोगों को गंभीर रूप से घायल कर सकता है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। मुनाफे के लिए चोरी-छिपे इसकी बिक्री की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अपने दोस्तों और परिवार को चाइनीज मांझे के खतरों के बारे में जागरूक करें और पतंग उड़ाने के लिए सुरक्षित मांझे का ही उपयोग करें। सीओ ने यह भी कहा कि यदि किसी बाजार या दुकान पर चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही है, तो इसकी सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाने में दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा, क्योंकि लोगों की सुरक्षा पुलिस के लिए सर्वोपरि है।
https://ift.tt/2hYFDqJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply