चंदौली में रविवार को पुलिस ने गौवंश तस्करी के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सदर और अलीनगर थाने की पुलिस टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता मिली। पुलिस ने दो वाहनों को जब्त करने के साथ ही 12 गौवंश को तस्करों से मुक्त कराया और तीन तस्करों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर पिकअप वाहन पर गौवंश लादकर हाईवे से बिहार राज्य की तरफ जाने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने लीलापुर गांव के पास चेकिंग के दौरान एक मालवाहक पिकअप वाहन को जब्त किया। इस वाहन से नौ गौवंश बरामद किए गए और मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान वाराणसी जिले के सिंधौरा थानाक्षेत्र के कटौला गांव निवासी राहुल प्रजापति और मनीष प्रजापति के रूप में हुई। वहीं, अलीनगर थाने की पुलिस टीम ने पंचफेड़वा के पास हाईवे पर एक अन्य पिकअप वाहन को रोका। इस वाहन से तीन गौवंश बरामद हुए और जौनपुर जनपद के सिगरामऊ थानाक्षेत्र के बहरीपुर गांव निवासी इकरामुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वे वध के लिए गौवंश की तस्करी करते हैं। उनका उद्देश्य गौवंश को पश्चिम बंगाल राज्य में बेचकर मुनाफा कमाना था।
https://ift.tt/AaWE9hP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply