चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक के गोधना गांव में जमीन की प्लाटिंग को लेकर उपजा विवाद सांप्रदायिक तनाव में बदलने से बाल-बाल बच गया। पुलिस की तत्परता और ग्रामीणों की सूझबूझ से स्थिति बिगड़ने से पहले ही नियंत्रित कर ली गई। आरोप है कि जमीन की प्लाटिंग करने वाले एक व्यक्ति ने रास्ते को लेकर गलत जानकारी फैलाई। उसने यह अफवाह फैला दी कि मंदिर की जमीन पर आने-जाने का रास्ता मुस्लिम पक्ष द्वारा रोका जा रहा है। इस अफवाह के चलते कुछ समय के लिए गांव में तनाव की स्थिति बन गई, जबकि मौके पर ऐसा कोई मामला मौजूद नहीं था। सूचना मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस की जांच में साफ हो गया कि रास्ते को लेकर किसी भी पक्ष द्वारा कोई अवरोध नहीं किया गया था और पूरा मामला अफवाह पर आधारित था। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों से बातचीत के दौरान सामने आया कि जमीन का प्लाटिंग करने वाले व्यक्ति ने जानबूझकर गलत सूचना फैलाकर दो समुदायों को आमने-सामने लाने की कोशिश की थी। स्थिति बिगड़ती देख आरोपी प्लाटर मौके से फरार हो गया। इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जांच में किसी भी प्रकार का रास्ता बंद करने या सांप्रदायिक विवाद की पुष्टि नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था, जिसे समय रहते रोक लिया गया। पुलिस की सतर्कता और ग्रामीणों के सहयोग से एक बड़ा विवाद होने से पहले ही हालात सामान्य कर दिए गए। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी समस्या की स्थिति में सीधे प्रशासन को सूचना दें।
https://ift.tt/M8TZQgD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply