चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत बाजार में गुरुवार को एक हादसा हो गया। भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण के लिए मिट्टी ले जा रहा एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में सड़क किनारे खेल रहे मासूम शिवांश की पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिट्टी से लदा डंपर पहले सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराया, जिससे खंभा टूट गया। इसके बाद वाहन पलटकर सड़क किनारे मौजूद लोगों और बच्चों की ओर जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। डंपर चालक नशे में था स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि डंपर चालक नशे की हालत में था और तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही बबुरी थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा शहाबगंज और इलिया थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। एहतियातन घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और क्षेत्र में बैरिकेडिंग की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि भारतमाला परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। भारी वाहनों की आवाजाही पर कोई नियंत्रण नहीं है और घनी आबादी वाले क्षेत्रों से डंपर गुजर रहे हैं। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, दोषी चालक व निर्माण एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। मासूम की मौत से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
https://ift.tt/tCAfzc4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply