चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने हाइवे पर जांच के दौरान एक कंटेनर ट्रक से 1809 लीटर अवैध शराब जब्त की है। बरामद शराब की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। हालांकि, तस्कर मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस वाहन के पंजीकरण नंबर के आधार पर उनकी पहचान करने में जुट गई है। पुलिस को रविवार रात नवही गांव की ओर गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि हाइवे पर एक कंटेनर ट्रक लावारिस हालत में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। जांच के दौरान पाया गया कि ट्रक की बॉडी को लोहे की चादर से वेल्डिंग करके दो हिस्सों में बांटा गया था। गैस कटर की मदद से चादर को काटने पर अंदर से विभिन्न ब्रांडों की 201 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवेंद्र कुमार ने बताया कि जब्त शराब की कुल मात्रा 1809 लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है। उन्होंने कहा कि वाहन के पंजीकरण नंबर के आधार पर वाहन मालिक को शराब तस्करी का मुख्य आरोपी बनाया जाएगा और फरार तस्करों की जल्द पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा। इस कार्रवाई में सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह, तरुण कुमार कश्यप, अरविंद कुमार, रूपेश दूबे और सत्य प्रकाश मौर्य शामिल रहे।
https://ift.tt/wkGVDOY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply