चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने दो दिन पहले मोहरगंज में खुशबू किन्नर के निजी आवास पर बम लगाकर धमाका करने की बात कबूल की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि तिरगांवा गांव के पास एक स्कॉर्पियो में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं। सूचना के आधार पर बलुआ थाना पुलिस ने घेराबंदी कर स्कॉर्पियो सवार तीनों युवकों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। गौरतलब है कि रविवार देर रात बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज स्थित खुशबू किन्नर के मकान में बम विस्फोट हुआ था। इस धमाके में मकान का एक हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलुआ थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी मनोज कुमार, विशाल उर्फ शालू तथा बिहार के भभुआ जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबरक्षा गांव निवासी मनीष के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर विस्फोट की घटना, प्रयुक्त सामग्री और उनके आपराधिक नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुबाष कुमार गौतम, राजबहादुर सरोज, अनुराग गुप्ता और अल्ताफ अहमद सहित पुलिस टीम शामिल रही।
https://ift.tt/YDvV9Wn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply