चंदौली के सकलडीहा विधानसभा से सपा के विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने विधानसभा के सदन में कमलापति जिला अस्पताल की बदहाली का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल को बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में विलय कर दिया गया है, लेकिन सुविधाओं और संसाधनों का घोर अभाव बना हुआ है। विधायक यादव ने बताया कि इस कमी के कारण उपचार के लिए आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से तत्काल आवश्यक सुविधाओं को बहाल करने की मांग की। मरीज इधर-उधर भटक रहे उन्होंने अपने चंदौली जिले को पूर्वांचल का अंतिम छोर बताते हुए कहा कि पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल को सीधे बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में मर्ज कर दिया गया है। अपने एक अस्पताल भ्रमण के दौरान उन्होंने देखा कि कई मरीज इधर-उधर भटक रहे थे और इलाज का कोई उचित इंतजाम नहीं था। अस्पताल में न तो पर्याप्त संसाधन हैं, न मशीनें और न ही मैनपावर। विधायक ने डायलिसिस व्यवस्था का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 10 डायलिसिस मशीनें लगी थीं, लेकिन प्रतिदिन 30 से अधिक डायलिसिस न करने का आदेश है। इसके बावजूद, उन्होंने रजिस्टर में 176 ऐसे मरीजों को सूचीबद्ध पाया जो डायलिसिस के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, जिससे उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल पा रही थी। प्रभुनारायण सिंह यादव ने स्वास्थ्य मंत्री से जानना चाहा कि क्या सरकार प्रदेश में कैंसर सहित अन्य असाध्य रोगों की रोकथाम के लिए कोई दीर्घकालीन योजना बनाएगी। उन्होंने प्रदेश में कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जनपदों में कैंसर स्क्रीनिंग, समयबद्ध जांच सुविधाएं और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।
https://ift.tt/V4wZD23
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply