चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक के हिन्दवारी गांव के ग्रामीण सड़क, नाली और जल निकासी की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। गांव के कई हिस्सों में सड़कें टूटी हुई हैं और उचित जल निकासी व्यवस्था न होने के कारण बरसात में पानी भर जाता है, जिससे आवागमन प्रभावित होता है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया है, जिससे उन्हें दैनिक जीवन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दवारी गांव की भाग्यणि देवी ने बताया कि जल निकासी और सड़कों की खराब स्थिति बुजुर्गों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। राधा देवी, सरोज, अनुज और राहुल जैसे अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। आए दिन कोई न कोई फिसल कर गिर जाता है, जिससे कई बार हाथ-पैर भी टूट चुके हैं। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई है और विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। इस संबंध में ग्राम प्रधान संदीप कुमार सिंह ने बताया कि गांव में विकास कार्य रुके नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि कई स्थानों पर सड़कें बन चुकी हैं, जबकि कुछ कार्य फंड की कमी के कारण लंबित हैं। प्रधान ने आश्वासन दिया कि फंड मिलते ही बाकी सड़क और नाली का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य शेष हैं, उन्हें जल्द ही कराया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
https://ift.tt/AlusWTV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply