चंदौली जिले के नियामताबाद विकासखंड स्थित सिकटिया गांव की सड़कें अत्यधिक जर्जर हो गई हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग इन गड्ढों के बीच से गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी विकास कार्यों को लेकर उदासीन बने हुए हैं, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। सिकटिया गांव के स्थानीय निवासियों मनोहर, सुषमा, राधिका, गुलाब और सूराहू के अनुसार, यह मार्ग मुगलसराय को रामनगर से जोड़ता है और प्रतिदिन सैकड़ों लोग इसका उपयोग करते हैं। सड़क की खराब स्थिति के कारण आए दिन लोग फिसलकर गिर जाते हैं और घायल हो रहे हैं। बारिश के मौसम में स्थिति और बिगड़ जाती है, क्योंकि गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को स्कूल ले जाने में भी कठिनाई होती है। दोपहिया वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार वाहन गड्ढों में फंस जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है।
ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया है। हालांकि, सड़क मरम्मत की दिशा में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आवागमन सुचारु हो सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस संबंध में भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने दावा किया कि सिकटिया मार्ग के मरम्मत का कार्य जल्द ही चालू हो जाएगा।
https://ift.tt/sYP8TR9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply