चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक क्षेत्र के महिदयुल ग्रामसभा के गोपालपुर गांव में बाढ़ के महीनों बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। पिछले साल की बारिश और बाढ़ के कारण गांव की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के दौरान कुल 12 गांव जलमग्न हो गए थे, जिनमें नदी किनारे बसा गोपालपुर सर्वाधिक प्रभावित रहा। बाढ़ के तेज बहाव ने गांव की सड़कों को तोड़कर बदहाल कर दिया। बाढ़ का पानी उतरने के बाद भी इन क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है। क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण ग्रामीणों को दैनिक जीवन में आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर बारिश के मौसम में ये सड़कें और भी खतरनाक हो जाती हैं, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, किसानों, मजदूरों और बीमार लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित होती है। स्थानीय निवासी सुनीता बियार, संजय, कोमल और राजू बियार ने बताया कि बाढ़ के समय यह रास्ता पूरी तरह बह गया था, लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली। उन्होंने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि केवल मिट्टी डालकर खानापूर्ति की गई है, जबकि सड़क का उचित निर्माण नहीं कराया गया। ग्रामीणों के अनुसार, खराब सड़कों के कारण उनकी दिनचर्या और आवश्यक गतिविधियों में बाधा आ रही है। नाराज ग्रामीण जल्द ही एकजुट होकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का घेराव करने की रणनीति बना रहे हैं ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।
https://ift.tt/OtT3gG9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply