चंदौली जिले में रोहिताश पाल हत्याकांड का मामला गरमा गया है। गुरुवार को राष्ट्र उदय पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस लाइन तक पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और साजिशकर्ताओं को सख्त सजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने और पांच करोड़ रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की। इसके बाद, पार्टी के सदस्यों ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया। वक्ताओं ने बताया कि चंदौली के मुगलसराय में 18 नवंबर की रात को रोहिताश पाल की हत्या हुई थी। इस जघन्य अपराध के तीन सप्ताह बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में विफल रही है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने मांग की कि पीड़ित परिवार को उचित सुरक्षा दी जाए ताकि वे अपराधियों के खिलाफ निडर होकर लड़ सकें। वक्ताओं ने यह भी कहा कि रोहिताश पाल परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे, इसलिए परिवार को 5 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए। इसके अतिरिक्त, पीड़ित परिवार के मुखिया को आत्मरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस भी जारी किया जाए। संगठन के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया, तो वे आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान रामबाबू पाल, लालमुनि पाल, पिंटू पाल और महेश पाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/etnLoDz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply