समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह ही सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और उनकी जीत सुनिश्चित है। शिवपाल यादव ने गाजीपुर में बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुजीत सिंह की उम्मीदवारी को अंतिम रूप दे दिया है। शुक्रवार को शिवपाल यादव गाजीपुर पहुंचे थे। वे सपा विधायक और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के भतीजे रघुराज प्रताप सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखी। शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा से पीड़ित सभी ब्राह्मणों से समाजवादी पार्टी में शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सपा उनका स्वागत और सम्मान करेगी। उन्नाव पीड़िता से जुड़े सवाल पर शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधायक कुलदीप को बचाया है, इसलिए अब वही उसकी रक्षा करे, क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है। वहीं, इस मामले में ओमप्रकाश राजभर के हंसने पर शिवपाल यादव ने कहा कि आगामी चुनाव में महिलाएं और उत्तर प्रदेश की जनता इसका करारा जवाब देगी। शिवपाल यादव के इन बयानों से घोसी उपचुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी और तेज हो गई है।
https://ift.tt/s4junt7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply