मऊ जिले के घोसी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्रसव के दौरान कथित लापरवाही के कारण एक नवजात की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को शांत कराया। घोसी कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर मिर्जापुर गांव की निवासी रूबी देवी को 16 नवंबर को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी घोसी में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने गंभीर लापरवाही बरती, जिसके कारण गर्भ में ही नवजात की मौत हो गई। बाद में प्रसूता को मऊ के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि बच्चा जन्म से पहले ही मृत था। नवजात की मौत की पुष्टि होने पर नाराज परिजनों ने सीएचसी घोसी में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने दो महिला स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घोसी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और मामले की जांच का आश्वासन दिया। इस घटना के संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. एच.के. पंकज ने बताया कि यह मामला पिछले रविवार का है। उन्होंने कहा कि प्रसूता को परिजनों के अनुरोध पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। हालांकि, परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे की मौत की पुष्टि की। डॉ. पंकज ने आश्वासन दिया कि शिकायत का संज्ञान लिया गया है और जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/1GIDBbL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply