समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने बलिया में गृहमंत्री अमित शाह के बयान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और घोसी उपचुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और विभिन्न मुद्दों पर सवाल उठाए। अवलेश सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि बंगाल में भाजपा सरकार आने पर घुसपैठियों को “घसीटते हुए” बाहर निकाला जाएगा। सिंह ने इसे “दुर्भाग्यपूर्ण” और “निंदनीय” बताया। उन्होंने सवाल किया कि जब सरकार स्वयं एसआईआर (SIR) प्रक्रिया चला रही है, तो इस तरह की “अनर्गल” बातें क्यों की जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ऐसे बयान देने के लिए अपने नेताओं को छूट देता है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियों को लेकर की गई बैठक पर टिप्पणी करते हुए अवलेश सिंह ने कहा कि मौर्य का जनाधार खिसक चुका है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी सीट नहीं जीत सकता, उसे भाजपा सरकार में “स्कूल मंत्री” बनाकर डिप्टी सीएम बनाया गया है।
सिंह ने कुंभ मेले के दौरान हुई कथित अव्यवस्थाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुंभ में हजारों लोगों की मौत हुई थी, लेकिन आज तक किसी को मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा माघ मेले में जनता को क्या व्यवस्था देगी, और उनके वादों को “हवा-हवाई” और “झूठा आश्वासन” करार दिया। घोसी उपचुनाव में भाजपा की जीत के दावों पर अवलेश सिंह ने कहा कि पिछली बार भी भाजपा के 40 मंत्री, दो उपमुख्यमंत्री, एक मुख्यमंत्री और देश भर के नेता चुनाव प्रचार में लगे थे, फिर भी घोसी की जनता ने उन्हें 65 हजार वोटों से हराया था। उन्होंने दावा किया कि इस बार घोसी की जनता सपा को 80 हजार वोटों से जिताएगी, और यह जीत 2027 में उत्तर प्रदेश में “बड़ा परिवर्तन” लाएगी, जिससे भाजपा का “सूपड़ा साफ” हो जाएगा।
https://ift.tt/UNk9Zux
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply