मुरादाबाद में SIR को लेकर उठे राजनीतिक शोर के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सपा चाहती है कि देश की वोटर लिस्ट में घुसपैठियों और रोहिंग्या को भी जगह मिल जाए, इसलिए SIR के नाम पर जानबूझकर विवाद खड़ा किया जा रहा है। मुरादाबाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सपा समाज में संवैधानिक संस्थाओं के प्रति अविश्वास पैदा कर रही है, जो लोकतंत्र और देश दोनों के हित में नहीं है। अवैध लोगों को वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है: भूपेंद्र चौधरी
उन्होंने कहा कि SIR एक संवैधानिक प्रक्रिया है। इसमें मृतक, पलायन कर चुके लोगों या अवैध रूप से वोटर लिस्ट में शामिल हो चुके नामों को हटाया जा रहा है। साथ ही पात्र लोगों के नाम जोड़े जा रहे हैं। यह एक निष्पक्ष मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया है, जिसका सभी राजनीतिक दलों को स्वागत करना चाहिए। लेकिन सपा और विपक्ष का रवैया ऐसा है मानो वे घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों के नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल करवाना चाहते हों, इसलिए शोर मचा रहे हैं। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जब बिहार में SIR का काम किया गया, तब वहां भी विपक्ष ने हंगामा मचाया था। लेकिन फाइनल ड्राफ्ट जारी होने के बाद किसी भी दल ने एक भी आपत्ति नहीं दर्ज कराई। इससे साफ है कि यह पूरा विवाद सिर्फ राजनीतिक रंग देने के लिए खड़ा किया जा रहा है।
https://ift.tt/214jzpC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply