मैनपुरी के कस्बा घिरोर में व्यापारी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, नकदी, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। यह घटना बीते 17 दिसंबर को थाना घिरोर क्षेत्र में हुई थी, जहां अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी को लूट लिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले के शीघ्र खुलासे के लिए कई टीमें गठित की थीं। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। साथ ही, घटना के समय सक्रिय मोबाइल फोन की लोकेशन को भी ट्रेस किया गया। इन्हीं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग कोसमा के पास से दोनों आरोपियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे फरार होने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके पास से एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, लूटी गई 7,230 रुपये की नकदी, एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान अंकित कुशवाहा पुत्र रामजीत, निवासी काशीराम कॉलोनी, कस्बा शिकोहाबाद, जनपद फिरोजाबाद, और वसीम खान उर्फ बाबू पुत्र नन्ने खां, निवासी जेवरा रोड, कस्बा मक्खनपुर, जनपद फिरोजाबाद के रूप में बताई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि खराब आर्थिक स्थिति के कारण उन्होंने योजना बनाकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। फरार तीसरे आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।
https://ift.tt/PvsNucb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply