माघ मेला-2026 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। गुरुवार को मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने मेलाधिकारी ऋषिराज और एसएसपी मेला नीरज पाण्डेय के साथ संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने स्नान घाटों पर चल रहे कार्यों को देखा और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने सबसे पहले संगम नोज पहुंचकर स्नान के लिए बनाए जा रहे घाटों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा रहती है, इसलिए सर्कुलेटिंग एरिया और घाटों की चौड़ाई बढ़ाई जाए, ताकि लोगों को सुरक्षित और आराम से स्नान करने की सुविधा मिल सके। इसके बाद मंडलायुक्त ने संगम नोज से लेकर काली मार्ग तक सभी स्नान घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों के आसपास जमीन समतल करने, नियमित सफाई कराने, चेंजिंग रूम बनाने, दिशा बताने वाले बोर्ड लगाने और आने-जाने के रास्तों को साफ तौर पर चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही बिजली के खंभों पर नंबरिंग करने और जहां पानी में बैरिकेटिंग नहीं लगी है, वहां बैरिकेटिंग लगाने को कहा। मंडलायुक्त ने सभी प्रमुख घाटों पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था को और बेहतर करने पर भी जोर दिया। निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ लेटे हनुमान जी मंदिर में दर्शन-पूजन किया और निर्माणाधीन कॉरिडोर की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बाघम्बरी मठ के श्रीमहंत बलवीर गिरि जी महाराज से मुलाकात कर श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था को लेकर चर्चा की। मंडलायुक्त ने कहा कि माघ मेला-2026 में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर, सुरक्षित और साफ-सुथरी सुविधाएं देना प्रशासन की प्राथमिकता है।
https://ift.tt/iK9JTMb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply