घाटमपुर के पतारा में होटल संचालक से लेबर अधिकारी बताकर उसके संग आए युवक ने पांच हजार रूपये वसूल लिए थे, मामला तूल पकड़ता देख युवक ने ऑनलाइन पांच हजार रुपए होटल संचालक के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे, पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दरोगा की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवक की तलाश में दबिश दे रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा निवासी बिहारी लाल सैनी ने घाटमपुर थाने में तहरीर उनके साथ हुई पांच हजार रुपए के वसूली की घटना की पूरी जानकारी दी थी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर लेबर इंस्पेक्टर संग आए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दरोगा की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। पढ़ें क्या है, पूरा मामला
घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा निवासी बिहारी लाल सैनी ने घाटमपुर थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उनकी पतारा कस्बे में पुलिस चौकी रोड के पास बाला जी स्वीट्स एंड नमकीन के नाम से दुकान स्थित है। बीती शुक्रवार दोपहर वह दुकान पर थे, तभी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से हरिशंकर दुकान के अंदर आया। उनके पीछे एक दरोगा जिसकी नेम प्लेट में जितेंद्र प्रताप सेंगर लिखा हुआ था, दुकान के अंदर बैठकर समोसा खा रहे बच्चे को साथ खड़ा करके फोटो खींची, इसके बाद उन्हें बाल श्रम का हवाला देते हुए, जेल भेजने के लिए धमकाया, और उनसे कहा कि कार में लेबर इंस्पेक्टर सुनील मौर्य बैठे है। जाकर उनसे मिल लो नहीं तो तुम्हे जेल भेज दूंगा। इसके बाद दरोगा और कार सवार लेबर इंस्पेक्टर वहां से चले गए, कुछ देर बाद हरिशंकर दोबारा होटल पर पहुंचा, और लेबर इंस्पेक्टर से मामले को रफा दफा करने को के नाम पर पांच हजार रुपए वसूल लिए। शिकायत होने पर हरिशंकर ने होटल संचालक बिहारी लाल को ऑनलाइन पांच हजार रुपए वापस कर दिए। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
https://ift.tt/2P5BQLG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply