घाटमपुर सर्किल के रेउना थाना क्षेत्र में रेप के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। दोनों घटनाओं में पीड़िताओं की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है। पुलिस घटना की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। घर में घुसकर रेप करने वाला गिरफ्तार पहले मामले में आरोपी मिथुन पुत्र रामबाबू दिवाकर, निवासी किरांव, पर आरोप है कि उसने मौका पाकर पीड़िता के घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मिथुन घुघुवा पुल के पास से जाने वाले रास्ते पर मौजूद है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। बहला-फुसलाकर ले गया, फिर किया रेप दूसरे मामले में आरोपी रोहित पुत्र जगदीश निवासी ग्राम सिकोहला, थाना साढ, ने 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर घर से अपने साथ ले गया। परिजनों ने जब बच्ची को घर में न पाया तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने किशोरी को आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया। पीड़िता के बयान में रेप की पुष्टि हुई, जिसके बाद रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई– थाना प्रभारी रेउना थाना प्रभारी अनुज राजपूत ने बताया कि दोनों मामलों में पीड़िताओं के परिवारजनों द्वारा दिए गए शिकायत पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया था, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर जेल भेजा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे तथा घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/gCOlbzt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply