घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर से गुमशुदा हुआ 8 वर्षीय बालक कुछ ही घंटों में पुलिस की सक्रियता से सकुशल मिल गया। देर रात बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जिसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली। ग्राम रतनपुर निवासी सर्वेश मिश्रा का 8 वर्षीय पुत्र गगन मिश्रा गुरुवार 2 जनवरी को दिन में क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था। खेल के बाद परिवार का ही एक भाई उसे वापस घर छोड़कर गया था, लेकिन किसी डर की वजह से बच्चा घर के अंदर नहीं गया और दोबारा खेलने चला गया। काफी देर तक जब गगन घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। बच्चे के चाचा संदीप मिश्रा पुत्र स्व. रामपाल मिश्रा, निवासी रतनपुर ने घाटमपुर थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच उप निरीक्षक धनंजय सिंह को सौंपी। थाना प्रभारी के निर्देश पर तुरंत टीम गठित कर गांव व आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन शुरू की गई। लगातार प्रयासों के बाद रात करीब 12:30 बजे गुमशुदा बच्चा गगन मिश्रा सकुशल मिल गया। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित उसके घर पहुंचाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे के सुरक्षित मिलने पर परिवार ने पुलिस का आभार जताया। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के बाहर खेलने के दौरान अभिभावकों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
https://ift.tt/agUxpTJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply