घाटमपुर तहसील क्षेत्र में संचालित सरकारी खरीद केंद्रों पर इन दिनों भारी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। ज्वार, बाजरा और मक्का बेचने पहुंचे किसान कई-कई दिनों से खरीद केंद्रों पर लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं, लेकिन उनकी फसल की खरीद नहीं हो पा रही है। किसानों का आरोप है कि बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण तौल प्रक्रिया ठप रहती है, जिससे रोजाना किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ता है। घाटमपुर तहसील क्षेत्र के हरदौली निवासी किसान पुरुषोत्तम और सजेती निवासी चंद्रपाल और सुरेन्द्र सिंह समेत अन्य किसानों ने बताया कि खरीद केंद्रों पर न तो व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं और न ही समय से तौल की जा रही है। हालात यह हैं कि सुबह से शाम तक इंतजार करने के बाद भी किसानों की बारी नहीं आ पाती। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। किसानों की शिकायत पर विधायक सक्रिय
क्षेत्र के कई किसानों ने फोन कर घाटमपुर विधायक सरोज कुरील को खरीद केंद्रों पर हो रही अव्यवस्थाओं की जानकारी दी। किसानों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए विधायक सरोज कुरील ने कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से फोन पर बातचीत कर पूरे मामले की शिकायत की। विधायक ने डीएम को अवगत कराया कि घाटमपुर क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज—ज्वार, बाजरा और मक्का—बेचने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है। खरीद केंद्रों पर किसान परेशान हैं, और व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। व्यापारियों को मिल रही प्राथमिकता का आरोप
घाटमपुर अपना दल(एस) की विधायक सरोज कुरील ने बताया कि किसानों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ खरीद केंद्र प्रभारियों द्वारा व्यापारियों का माल प्राथमिकता से लिया जा रहा है, जबकि वास्तविक किसान कई दिनों तक लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं। यह सीधे-सीधे शासन के निर्देशों का उल्लंघन है। डीएम ने दिए जांच के निर्देश
शिकायत मिलने के बाद कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विधायक सरोज कुरील को पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डीएम ने कहा कि यदि खरीद केंद्रों पर अनियमितताएं पाई जाती हैं तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/9JixOLH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply