श्रावस्ती में शुक्रवार को एक युवती का शव उसके घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवती के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामला सिरसिया थाना क्षेत्र के शाहपुर बरगदवा गांव का है। घटना की सूचना मिलते ही सिरसिया थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जिसने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। एहतियातन घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी स्वयं मौके पर पहुंचे और अधीनस्थ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी राहुल भाटी ने बताया कि युवती का शव घर के अंदर मिला है और गले पर चोट का निशान स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक जांच पूरी कर ली गई है और सभी वैज्ञानिक साक्ष्यों का विश्लेषण कराया जा रहा है। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस हर पहलू से गहन जांच कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने कहा कि जल्द ही विशेष टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उनके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/T8wmVIl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply