प्रयागराज में महिला के घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ की गई। आरोप यह भी है कि हमलावर कटर से ताला काटकर कमरों में घुसे और 7500 नकद और ज्वैलरी उड़ा ले गए। पुलिलस ने तीन नामजद व 10 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। मामला सिविल लाइंस इलाके का है। 26 नवंबर को हुई घटना पीड़िता म्योर रोड राजापुर की रहने वाली है। उसने बताया कि 26 नवंबर को दोपहर 03:00 बजे वह अपनी बुआ के साथ बाहर कुछ सामान लेने गई थी। आरोप है कि वापस आई तो देखा कि शिव शंकर यादव, सतेन्द्र यादव, दीपू यादव 8-10 अज्ञात साथियों के साथ घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे हुए थे। बाल पकड़कर पटका और पीटा आरोप है कि वह कीमती सामान को तोड़फोड़ कर बाहर फेंक रहे थे। विरोध करने पर गालियां दीं। मेरा बाल पकड़ कर पटक दिया। शिवशंकर व सतेन्द्र ने गलत नीयत से छुआ और कहा कि इज्जत बचाना चाहती हो तो भाग जाओ। कमरे का ताला कटर मशीन से काटकर सोने-चांदी के गहने व कीमती सामान के अलावा आलमारी में रखे 7500/-रुपये उठा ले गए। आरोप है कि हमलावरों ने यह भी कहा कि दोबारा इस मकान में रहना चाहती तो एक लाख रुपये पहुंचाओ अन्यथा जान से परिवार समेत मार दी जाओगी। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने बताया कि विवाद की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।
https://ift.tt/1DHFJZt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply