जालौन कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुरा गांव में सोमवार देर शाम एक घर के बाहर खड़ी लोडर में आग लग गई। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लोडर में पेट्रोल डालकर आग लगाई गई है। क्योंकि घटनास्थल के पास से पेट्रोल की एक बोतल मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोडर रोजाना की तरह मकान के बाहर खड़ी थी। शाम के समय अचानक उसमें से धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने अपनी तरफ से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बढ़ती लपटों के कारण वे सफल नहीं हो सके। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लेने से आसपास खड़े अन्य वाहन और समीप के मकान बड़े नुकसान से बच गए। पुलिस और दमकल विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के आरोप के मद्देनजर पुलिस पेट्रोल की बोतल मिलने के पहलू की भी जांच कर रही है। अधिकारी सभी संभावित कारणों की पड़ताल कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि दमकल समय पर न पहुंचती, तो आग आसपास के घरों तक फैल सकती थी और एक बड़ा हादसा हो सकता था।
https://ift.tt/QrcuEkn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply