DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

घरेलू विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला:सोनभद्र में लाठी-डंडे और पत्थरों से पथराव, हेड कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल

सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला हड़वरिया (परसवा) में गुरुवार देर रात उस समय हालात बेकाबू हो गए। जब घरेलू विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में हेड कॉन्स्टेबल संतोष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। भीड़ ने पुलिस वाहन के शीशे भी तोड़ दिए। घटना की शुरुआत तब हुई जब हड़वरिया निवासी सुदर्शन राम ने रात करीब 7:53 बजे डायल-100 पर फोन कर अपने बेटों और बहुओं के बीच चल रहे झगड़े की सूचना दी। सूचना पर पीआरवी 7505 के हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार यादव, कॉन्स्टेबल लालमणि कनौजिया और चालक अभिमन्यु की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया और थाने चलने की सलाह दी, लेकिन ग्रामीण मौके पर ही पंचायत करने की जिद पर अड़ गए। देखते ही देखते भीड़ बढ़ने लगी और पुलिस से बहस शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष संजीव सिंह से अतिरिक्त बल की मांग की। अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने से पहले ही भीड़ आक्रामक हो चुकी थी। ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर अचानक पथराव कर दिया। हमले में हेड कांस्टेबल संतोष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। 11 नामजद, कई अज्ञात पर मुकदमा थानाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज और पुलिस टीम के बयान के आधार पर 11 लोगों को नामजद किया गया है। साथ ही कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। हेड कॉन्स्टेबल की तहरीर पर सभी आरोपियों पर केस दर्ज हुआ है। अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि कानून व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


https://ift.tt/XZkiF5w

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *