वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को घने कोहरे के चलते दृश्यता कम हो जाने के कारण हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। सुबह से रात तक के कुल आठ विमानों को निरस्त करना पड़ा, जिससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी हुई। दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई और अन्य शहरों से वाराणसी आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित रहीं। सुबह से ही यात्रियों की भीड़ एयरपोर्ट पर देखी गई और कई लोग समय पर सूचना न मिलने को लेकर परेशान नजर आए। जानकारी के अनुसार, बुधवार को निरस्त की गई विमानों में एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो के विमान शामिल हैं। दिल्ली से वाराणसी आने वाली और वाराणसी से दिल्ली जाने वाली कई फ्लाइट्स रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता के मुताबिक, खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते विमानों का सुरक्षित संचालन संभव नहीं हो सका। वहीं कुछ विमान तकनीकी और परिचालन कारणों से भी प्रभावित रहे। रद्द उड़ानों के कारण सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को हुई, जिनकी आगे किसी अन्य शहर या अंतरराष्ट्रीय उड़ान की कनेक्टिंग फ्लाइट थी। विमानन कंपनियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या टोल-फ्री नंबर के माध्यम से अपनी फ्लाइट की स्थिति की जानकारी जरूर प्राप्त करें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके। बुधवार को निरस्त फ्लाइट की सूची एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 1223 / 1224 – दिल्ली – वाराणसी – दिल्ली स्पाइसजेट SG 8718 / 719 – दिल्ली – वाराणसी – दिल्ली एयर इंडिया AI 2495 / 2496 – दिल्ली – वाराणसी – दिल्ली इंडिगो 6E 2334 / 2321 – दिल्ली – वाराणसी – दिल्ली 6E 2379 / 2083 – हिसार – वाराणसी – हिसार 6E 714 / 499 – बेंगलुरु – वाराणसी – बेंगलुरु 6E 6447 / 6570 – मुंबई – वाराणसी – मुंबई 6E 401 / 6044 – चेन्नई – वाराणसी – चेन्नई
https://ift.tt/qz7LWDR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply