बलरामपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह बौद्ध परिपथ पर घने कोहरे के कारण एक डीसीएम और मौरंग लदे डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह हादसा मेवालाल पुलिस चौकी के पास सुबह लगभग 7:50 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डीसीएम (UP 27 CT 8118) तुलसीपुर से आ रहा था, जबकि डंपर (UP 55 AT 7046) मौरंग लेकर तुलसीपुर की ओर जा रहा था। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान तेज रफ्तार डीसीएम ने विपरीत दिशा से आ रहे डंपर को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों चालकों को क्षतिग्रस्त केबिन से बाहर निकाला। उन्हें एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान राजेश (निवासी लैबुड्डी) और अरुण (निवासी चोरघटिया) के रूप में हुई है। टक्कर के बाद बौद्ध परिपथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। टक्कर की गंभीरता को देखते हुए, क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया, जिसके बाद यातायात को धीरे-धीरे सामान्य किया गया। पुलिस के अनुसार, घना कोहरा और तेज रफ्तार इस हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। प्रशासन ने चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन धीमी गति से चलाएं और अत्यधिक सावधानी बरतें, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
https://ift.tt/Wfi5Tst
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply