सीतापुर के सिधौली–मिश्रिख मार्ग पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के चलते सड़क हादसा हो गया। संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना के समीप मारुति स्विफ्ट डिजायर कार और एक ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में सवार सभी लोग अयोध्या से नैमिषारण्य दर्शन के लिए जा रहे थे। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे जब कार सिधौली की ओर से संदना थाना क्षेत्र में पहुंची, उसी दौरान घना कोहरा छाया हुआ था और दृश्यता बेहद कम थी। इसी बीच सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से कार की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। दोनों एयर बैग खुलने के बावजूद भी कार सवार जख्मी हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही संदना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद एम्बुलेंस के जरिए सभी घायलों को जिला अस्पताल सीतापुर भेजा गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में से जम्मू निवासी कार चालक दर्शन लाल सहित कार में सवार पांच लोग घायल हो गया। जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है, जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है। इस संबंध में संदना थानाध्यक्ष अरविंद कुमार कटियार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण घना कोहरा और कम दृश्यता प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और कार को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/KIjoaiu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply