DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

घने कोहरे में खड़ी पिकअप से टकराई कार:इंश्योरेंस मैनेजर की मौत, सोनभद्र में केबिन और शीशा चकनाचूर

सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हिंदुआरी गांव के पास वाराणसी की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन से पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और कार चला रहे ओरिएंटल इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक सत्य प्रकाश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़ा था और उसका चालक पास ही स्थित एक ढाबे पर नाश्ता कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही कार सीधे पिकअप के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़ पड़े, लेकिन जब तक वे कार के पास पहुंचे, तब तक चालक की सांसें थम चुकी थीं। कार का इंजन और केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हादसे में कार का इंजन और केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी भीषण थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कार से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान वाराणसी निवासी सत्य प्रकाश गुप्ता के रूप में हुई। वह ओरिएंटल इंश्योरेंस में कार्यरत थे और वर्तमान में रॉबर्ट्सगंज स्थित बैंक शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात थे। हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात प्रभावित हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और पिकअप वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ को भी हटाया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और अन्य साक्ष्यों की जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और कार्यालय के सहयोगियों में भी शोक का माहौल है।


https://ift.tt/ehwCEDF

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *