रविवार को कुरावली थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 87 वर्षीय किसान दाताराम की मौत हो गई। घने कोहरे के कारण एक कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को जब्त कर लिया है। ग्राम अशोकपुरहार खटकनी निवासी दाताराम पुत्र ख्यातिराम सुबह गांव के बाहर मोड़ के पास पैदल जा रहे थे। इसी दौरान कंटेनर वाहन संख्या आरजे 09 जीई 4272 का चालक वाहन मोड़ रहा था। सड़क पर घना कोहरा होने के कारण चालक पैदल चल रहे वृद्ध को देख नहीं पाया। अचानक हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि दाताराम ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही कुरावली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कंटेनर चालक और वाहन को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार, सर्दियों में घने कोहरे के कारण इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाएं और सावधानी बरतें ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
https://ift.tt/sAkQvqM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply