एटा में सोमवार रात घने कोहरे के कारण एक निजी एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर बंद दुकान से टकरा गई। इस हादसे में एम्बुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यह घटना कोतवाली देहात के समीप स्थित गुरुकुल के पास हुई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस में फंसे चालक को बाहर निकाला। घायल चालक की पहचान धीरमाई थाना मिरहची निवासी दीपक के रूप में हुई है। उसे एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। हादसे में एम्बुलेंस और दुकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दरअसल, सर्द हवाओं और घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार सुबह एटा जनपद का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दृश्यता (विजिबिलिटी) महज 15 मीटर तक ही थी। कम दृश्यता के कारण सड़क पर नजदीक तक दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। बढ़ती सर्दी और कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। कोहरे के कारण वाहनों का आवागमन भी लगातार बाधित हो रहा है।
https://ift.tt/8frDvEo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply