ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र से 11वीं का एक छात्र पिछले तीन महीने से लापता है। छात्र के परीक्षा में कम अंक आने और पिता की डांट से आहत होकर घर से चले जाने की बात सामने आई है। तीन महीने बाद भी बेटे का सुराग न मिलने पर सीआरपीएफ में तैनात उसके पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया है। लापता छात्र अनिकेत (15) के पिता मनोज बिधूड़ी सीआरपीएफ में तैनात हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपनी पीड़ा व्यक्त की और मुख्यमंत्री से मदद मांगी। मनोज बिधूड़ी ने बताया कि अनिकेत 30 सितंबर को कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। शुरुआती तलाश के बाद 1 अक्टूबर को दादरी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पिता ने वीडियो में पुलिस पर भी आरोप लगाने का जिक्र करते हुए कहा कि बेटे के बिना उनका जीवन व्यर्थ हो गया है। दादरी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि छात्र के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने पुष्टि की कि परीक्षा परिणाम में कम अंक आने के बाद छात्र तनाव में था और डांट पड़ने के बाद घर से चला गया था। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होते ही गुमशुदा छात्र की तलाश के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। छात्र की तलाश के लिए सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस अनिकेत के मोबाइल फोन, संभावित रास्तों और उसके संपर्कों की गहन जांच कर रही है। उसकी खोज में गुरुग्राम, हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान और उत्तराखंड के कई स्थानों पर पुलिस टीमें भेजी गई हैं। विभिन्न राज्यों में लगातार संपर्क कर संभावित ठिकानों की जांच जारी है।
https://ift.tt/ab05qvl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply