ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी की लिफ्ट रविवार रात में चौथी मंजिल पर अटक गई। इसमें एक 12 साल का बच्चा फंस गया। उसने डोर खोलने के लिए इमरजेंसी बटन दबाया लेकिन डोर नहीं खुला। वह जोर-जोर से चीखने लगा। हाथ पैर पटकने लगा। कई बार बेल बजाया लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया। एक घंटे बाद पड़ोसी ने आवाज सुनी तो बच्चे के परिजन को जानकारी दी। परिजन लिफ्ट के पास पहुंचे। आरोप है कि वहां पर गार्ड मौजूद नहीं था। वह दूसरी जगह सो रहा था। परिजन ने मेंटेनेंस ऑफिस में जाकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद कर्मचारी दौड़कर लिफ्ट के पास पहुंचा। उसने लिफ्ट खोली तब जाकर बच्चा बाहर आ पाया। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला रात में बेटे को दूसरे टॉवर में भेजा था सोसाइटी के जे-1 में हरप्रीत अपने बेटे के साथ 19वें फ्लोर के फ्लैट में रहती हैं। उन्होंने बताया- परिवार के सदस्य सोसाइटी में बने दूसरे टावर में रहते हैं। रविवार शाम को वह बेटे के साथ परिजन के यहां थीं। रात करीब 9 बजे उन्होंने अपने बेटे को जे-1 टावर स्थित घर भेज दिया था। बच्चा जैसे ही लिफ्ट में घुसा दरवाजा बंद हो गया। लिफ्ट जैसे ही चौथे मंजिल पर पहुंची। तेज आवाज आई और लिफ्ट अटक गई। बेटे ने डोर खोलने के लिए बटन दबाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। वह काफी देर तक शोर मचाता रहा लेकिन कोई सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचा। रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी ने फोन पर मां को दी सूचना पड़ोसी ने बच्चे की रोने की आवाजें सुनी। जिसके बाद फोन पर बच्चे के फंसे होने की जानकारी दी। रात 10 बजे के करीब वह लिफ्ट के पास पहुंची। वहां पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। वह भागकर मेंटेनेंस ऑफिस पहुंची। वहां के कर्मचारियों को बेटे के लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी। जिसके बाद एक कर्मचारी भागता हुआ लिफ्ट के पास पहुंचा। उसने 10 मिनट में लिफ्ट का डोर खोला। लिफ्ट से निकलने के बाद से डरा हुआ है बच्चा हरप्रीत के अनुसार- बेटा जैसे ही लिफ्ट के बाहर आया। सीने से लिपटकर रोने लगा। वह काफी डरा हुआ था। वह जोर-जोर से सांस ले रहा था। उसे गोदकर में उठाकर कमरे में ले गया। उसे पानी पिलाया। थोड़ी देर बच्चे ने पूरी घटना की पूरी जानकारी दी। उसने बताया कि वह लिफ्ट से चौथी मंजिल पर आ रहा था। जैसे ही लिफ्ट चौथी मंजिल पर पहुंची। जोर से आवाज आई। बटन दबाया डोर नहीं खुला। उसके बाद इमरजेंसी बटन दबाया। काफी देर तक बेल बजता रहा लेकिन आवाज सुनकर कोई नहीं आया। सोसायटी के लोग बोले- कई महीनों से नहीं हुई है लिफ्ट की रिपेयरिंग सोसायटी के रेजिडेंट राजेश कुमार ने बताया कि बिल्डिंग में थिसेनक्रुप कंपनी की लिफ्ट लगी हुई है। इसकी रिपेयरिंग कई महीनों से नहीं हुई है। इस बारे में लोगों ने कई बार बिल्डिंग मैनेजमेंट से शिकायत भी की लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते ये हादसा हुआ है।
https://ift.tt/gdqY4Il
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply