ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर स्थित क्राउन हॉस्टल में एमसीए के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को छात्र के कमरे से एक छोटा सुसाइड नोट मिला है, जिसमें अंग्रेजी में लिखा था-आई गिव अप, गिव माई बॉडी एंड माय थिंग्स टू माय फैमिली, प्लीज सॉरी फॉर द ट्रबल…” मंगलवार दोपहर नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना मिली कि क्राउन हॉस्टल के रूम नंबर 79 में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि 25 वर्षीय कृष्णकांत ने छत के पंखे के हुक से अंगोछा बांधकर फांसी लगा ली थी। वह झारखंड का रहने वाला था और NIET कॉलेज में एमसीए तृतीय वर्ष का छात्र था। कृष्णकांत यहां अपने रूममेट ऋतिक के साथ रह रहा था। मंगलवार सुबह कृष्णकांत कॉलेज नहीं गया था। उसने ऋतिक से कहा था कि वह बाद में आएगा। दोपहर में कृष्णकांत के पिता ने ऋतिक को फोन कर बताया कि उन्हें आशंका है कि कृष्णकांत कुछ गलत कदम उठा सकता है। इस पर ऋतिक ने तुरंत हॉस्टल के दोस्तों को बुलाया। जब दोस्त कमरे पर पहुंचे तो दरवाज़ा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो कृष्णकांत फांसी पर लटका मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। छात्र के कमरे से मिले सुसाइड नोट के बाद भी आत्महत्या की वास्तविक वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। कृष्णकांत के मित्र ऋतिक ने बताया कि उसे सिर से जुड़ी एक बीमारी थी। ज्यादा देर पढ़ाई करने पर उसका सिर झुक जाता था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। ऋतिक ने कहा कि कृष्णकांत पढ़ाई में बहुत अच्छा था, लेकिन बीमारी को लेकर वह तनाव में रहता था। पुलिस के अनुसार, कृष्णकांत ने आत्महत्या से पहले अपने परिजनों से बात भी की थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
https://ift.tt/BYH9VjJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply