ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी के कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह एक दुकान में अचानक आग लग गई। मॉर्निंग वॉक पर निकले सोसाइटी के निवासियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। घटना सुबह उस समय हुई, जब सोसाइटी के लोग टहलने के लिए बाहर निकले थे। इसी दौरान उन्होंने एक बिजली की दुकान से आग की लपटें निकलती देखीं। निवासियों ने तत्काल दुकान का शटर खोलने का प्रयास किया। शटर खुलते ही दुकान के अंदर घना धुआं फैल गया और आग तेजी से फैलती नजर आई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने आसपास से पानी का इंतजाम किया और पाइपों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। साथ ही दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सोसाइटी के लोगों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था। हालांकि आग की चपेट में आकर दुकान में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। जिला दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी में स्थित एक बिजली की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। उन्होंने सोसाइटी के निवासियों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते की गई कार्रवाई से किसी भी तरह की जनहानि या बड़े नुकसान से बचाव हो सका। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
https://ift.tt/qXa0ZM5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply