ग्रेटर नोएडा में इकोटेक-3 थाना पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार देर शाम इकोटेक-3 थाना पुलिस जलपुरा स्थित बिजली घर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह हबीबपुर की ओर तेजी से भागने लगा। पीछा करने पर युवक की मोटरसाइकिल फिसल गई। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल युवक की पहचान बिसरख थाना क्षेत्र के ग्राम बिसरख निवासी अजयनाथ के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, लाल मिर्च का एक पैकेट, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक शातिर बदमाश है। वह राहगीरों की आंखों में मिर्च डालकर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। इस बदमाश पर गौतम बुद्ध नगर, हापुड़ और सहारनपुर में लूट के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
https://ift.tt/eouK0jh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply