ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में गैलेरिया मार्केट स्थित एक ढाबे पर शुक्रवार रात शराब पीने को लेकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव वेना निवासी कपिल तालान और भुवनेश ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। उन्होंने खाने की मेज पर शराब का क्वाटर रख दिया। ढाबे के एक कर्मचारी ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें शराब पीने से मना किया। आरोप है कि इसके बाद कपिल और भुवनेश ने कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। मौके पर मौजूद अन्य लोग इकट्ठा हो गए। ढाबे पर मौजूद अंकित (निवासी गांव पाली, थाना सूरजपुर), राज (निवासी गांव बलुआकोट, पिथौरागढ़, उत्तराखंड) और गौरव (निवासी गांव रामपुर) ने कथित तौर पर कपिल और भुवनेश के साथ मारपीट की। इस मारपीट का वीडियो किसी व्यक्ति ने बना लिया और वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले अंकित और राज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है। इस मामले में शांति व्यवस्था भंग करने और मारपीट से संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/Ng5cpzD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply