ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में किराए के मकान में एटा निवासी दंपती की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में इसे घरेलू विवाद के बाद पति द्वारा पत्नी की हत्या कर आत्महत्या करने का मामला बताया गया था। लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो क्लिप से प्रेम प्रसंग का एंगल सामने आया है। दंपती की पहचान एटा के सकरौली थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर निवासी अनिल (35) और उनकी पत्नी अनीता (32) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, रविवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी। विवाद बढ़ने पर अनिल ने धारदार हथियार से अनीता पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अनिल ने उसी कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार देर शाम दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जब दंपती के शव उनके पैतृक गांव राजपुर पहुंचे तो पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर सकरौली थाना पुलिस भी गांव पहुंची।
इधर, घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। इस ऑडियो में एक अज्ञात व्यक्ति मृतक अनिल को धमकाते हुए उसकी पत्नी के साथ अपने संबंध होने का दावा करता सुनाई दे रहा है। ऑडियो में वह व्यक्ति कहता है कि “तेरी पत्नी से हमारा प्रेम संबंध है।” इस वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि किसी दबंग व्यक्ति द्वारा दंपती को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था, जिससे उनके बीच विवाद बढ़ा। हालांकि पुलिस ने अभी तक ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। ऑडियो क्लिप की भी जांच कराई जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/rI4mlER
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply