ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक चाप विक्रेता कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि चाप का ऑर्डर देर से देने और उसकी धार्मिक पहचान के कारण उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, बिसरख थाना क्षेत्र स्थित एक चाप स्टॉल पर शुक्रवार शाम को कुछ युवक चाप खाने पहुंचे थे। दुकान पर पहले से भीड़ होने के कारण ऑर्डर तैयार होने में समय लगा। इसी बात को लेकर 3-4 युवकों ने दुकान पर काम कर रहे कर्मचारी से बहस शुरू कर दी। आरोप है कि बहस के दौरान युवकों ने पहले गाली-गलौज की और फिर कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसकी धार्मिक पहचान को उससे पूछा गया। मारपीट करने वाले आरोपियों ने खुद ही घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो बनाने वालों ने चाप विक्रेता पर नाम छिपाने का आरोप भी लगाया था। बिसरख थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ित इरफान की शिकायत पर दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। बिसरख पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद ऑर्डर में देरी के कारण हुआ था। अन्य सभी आरोपों को गंभीरता से लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर शेष आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://ift.tt/5hnVZNm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply