DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 32 कंपनियों पर की कार्रवाई:ग्रैप-4 नियमों के उल्लंघन पर 78.25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रैप-4 नियमों का उल्लंघन करने पर 32 कंपनियों और व्यक्तियों पर 78.25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ प्राधिकरण के अभियान के तहत की गई है। जिन बिल्डर परियोजनाओं पर जुर्माना लगा है, उनमें एनबीसीसी इंडिया, आरजे ग्रुप, अरिहंत वन, ला रेजीडेंसिया, आम्रपाली लेजर वैली, डीवी प्रोजेक्ट और केके प्रोजेक्ट शामिल हैं। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रैप-4 लागू होने के बाद निर्माण कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके साथ ही, निर्माण सामग्री को ढककर रखने और धूल उड़ने से रोकने के लिए पानी का नियमित छिड़काव करने के निर्देश भी दिए गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण और ग्रैप-4 के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रैप-4 के नियमों का पूरी तरह पालन करने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ सुमित यादव के नेतृत्व में प्राधिकरण का परियोजना विभाग लगातार अपने क्षेत्र में निगरानी कर रहा है। टीम उन लोगों पर जुर्माना लगा रही है जो प्रतिबंध के बावजूद निर्माण कार्य कर रहे हैं या निर्माण सामग्री को बिना ढके रख रहे हैं। शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम ने 32 और स्थानों पर ग्रैप-4 के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 78.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इससे पहले बृहस्पतिवार को भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 46 कंपनियों और व्यक्तियों पर 49.45 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई थी। प्राधिकरण ने जुर्माने की राशि निर्धारित समय-सीमा में जमा कराने और भविष्य में नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि प्रदूषण को रोकने के लिए प्राधिकरण हर संभव प्रयास कर रहा है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा के निवासियों से प्रदूषण नियंत्रण में प्राधिकरण का सहयोग करने की अपील भी की है।
कंपनी/आवंटी का नाम -सेक्टर -पेनल्टी(रुपये)
1. एनबीसीसी इंडिया -सेक्टर-4 -10 लाख
2. आरजे ग्रुप -सेक्टर-1 -5 लाख
3. अरिहंत वन -सेक्टर-1 -5 लाख
4. ला रेजीडेंसिया -टेकजोन-4 -5 लाख
5. आम्रपाली लेजर वैली -टेकजोन-4 -5 लाख
6. डीवी प्रोजेक्ट -टेकजोन-4 -5 लाख
7. केके प्रोजेक्ट -टेकजोन-4 -5 लाख
8. गायत्री इंफ्राटेक -सेक्टर-16 -5 लाख
9. उधम सिंह -भनौता -5 लाख
10. दिलीप पांडेय आदि -भनौता -5 लाख
11. एपेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर -सेक्टर-12 -2 लाख
12. महागुन -सेक्टर-12 -2 लाख
13. सिग्नेचर विला -चिपियाना बुजुर्ग -1 लाख
14. कृष्णा अपार्टमेंट -छपरौला -1 लाख
15. मेहता कंस्ट्रक्शन -छपरौला -1 लाख
16. वाई एंड एम डिजाइन -इकोटेक-10 -1 लाख
17. कंट्रीसाइड इंटरप्राइज -इकोटेक-10 -1 लाख
18. जीएमएस एक्सपोर्ट -इकोटेक-11 -1 लाख
19. हरिदर्शन सेवा श्रम -इकोटेक-11 -1 लाख
20. अक्षत गारमेंट -इकोटेक-11 -1 लाख
21. प्रिसॉन इंटरप्राइज -इकोटेक-6 -25 हजार
22. पवन कुमार गोयल -इकोटेक-11 -1 लाख
23. प्रेमपाल सिंह -सुनपुरा -1 लाख
24. गुड्डी शर्मा आदि -खोदना खुर्द -1 लाख
25. नेहा आदि -खोदना खुर्द -1 लाख
26. जयवीर आदि -तिलपता करनवास -1 लाख
27. रवि राज -छपरौला -1 लाख
28. अमित गोयल -इकोटेक-10 -1 लाख
29. मुकेश चौहान -छपरौला -1 लाख
30. सचिन चौधरी -चिपियाना बुजुर्ग -1 लाख
31. अमित कुमार तायल -इकोटेक-10 -1 लाख
32. राजीव मेहरा -इकोटेक-11 -1 लाख


https://ift.tt/dxFgrKP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *