आगरा में इनर रिंग रोड के पास रायपुर रहनकलां में आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) नई टाउनशिप विकसित करेगा। ग्रेटर आगरा योजना के तहत इस टाउनशिप के विकसित होने से पहले ADA पेड़ों का ड्रोन सर्वे कराएगा। जिससे कि पेड़ों के कटान पर नजर रखी जा सके। 10 टाउनशिप होंगी विकसित
ADA के अनुसार, यहां प्रस्तावित सभी 10 टाउनशिप में पेड़ों का अलग-अलग ब्योरा तैयार होगा। रायपुर रहनकलां में पिछले दिनों हुई पेड़ काटने की घटना के बाद ADA अब अलर्ट हो गया है।
ADA रायपुर-रहनकलां में ग्रेटर आगरा योजना के तहत लगभग 442 हेक्टेयर जमीन पर 10 टाउनशिप बसाने जा रहा है। इन टाउनशिपों के नाम देश की प्रमुख 10 नदियों के नाम पर होंगे। सबसे बड़ी टाउनशिप गोमतीपुरम होंगी। पेड़ काटने की घटना हो चुकी है
योजना के लिए जमीन अधिग्रहण कर ADA ने किसानों को मुआवजा बांट दिया। अब जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई चल रही है, लेकिन कहीं-कहीं किसानों के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। पिछले दिनों रायपुर रहनकलां में कब्जे की कार्रवाई के दौरान वहां पेड़ काटने की घटना हुई थी।
इसकी शिकायत अधिवक्ता अपूर्व शर्मा ने CEC (सेंट्रल एम्पावरमेंट कमेटी) में की थी। इस मामले में वन विभाग ने ADA के बुलडोजर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ADA का कहना है कि पेड़ किसानों ने काटे हैं। अब CEC की कमेटी के मौका मुआयना करेगी। इधर, ADA वहां लगे एक-एक पेड़ का रिकॉर्ड रखना चाहता है। इसके लिए ड्रोन सर्वे कराने पर विचार किया जा रहा है। प्राधिकरण ने जमीन का सर्वे पहले भी कराया था लेकिन अब एडीए रायपुर रहनकला में प्रस्तावित सभी 10 टाउनशिप में आ रहे पेड़ों का अलग-अलग रिकार्ड तैयार करेगा। ये होंगी 10 टाउनशिप टाउनशिप एरिया (हेक्टेयर)
सिंधुपुरम 26.83
गोमतीपुरम 49.45
गंगापुरम 48.86
यमुनापुरम 43.77
वेतवापुरम 28.41
महानदीपुरम 31.09
नर्मदापुरम 45.18
गोदावरीपुरम 42.28
कृष्णापुरम 42.86
कावेरीपुरम 47.78
https://ift.tt/7aYkFMt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply